विकास भवन के बाहर शिक्षकों ने लहराया असलहा, चार निलंबित

Youth India Times
By -
0


हरदोई। हरदोई में शिक्षक नेताओं द्वारा विकास भवन में बैठक के बाद बाहर आकर आपस में गाली गलौज मारपीट करने व असलहे लहराने के मामले में डीएम अविनाश कुमार के निर्देश पर बीएसए ने बड़ी कार्यवाई की है और शिक्षक नेताओं सहित चार शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। बीएसए ने निलंबित सभी शिक्षकों को उनके पदस्थापित विद्यालय से सम्बद्ध किया है और दो बीईओ को मामले की जांच सौंपी है।
बीती 4 मई को दोनों गुटों में गाली गलौज मारपीट के साथ असलहे लहराए थे। दोनों पक्षों की शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज है।बीएसए वीपी सिंह ने बताया कि डीएम अविनाश कुमार के निर्देश पर प्रधानाचार्य शिवशंकर, अक्षत पांडेय, महेद्र प्रताप सिंह, आलोक मिश्रा, को निलंबित कर दिया है।बीएसए ने बताया कि निलंबित सभी शिक्षकों को उनके पद स्थापित विद्यालय से सम्बद्ध किया है। इस मामले में बीईओ सांडी राजेश कुमार व बीईओ बावन आईपी सिंह को जांच सौंपी है। दरअसल 4 मई को विकास भवन में बैठक थी जिसके बाद दोनों गुटों ने बाहर आकर आपस में गाली गलौज मारपीट के साथ असलहे लहराए थे। इस मामले में दोनों पक्षों की शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)