भाजपा कार्यकर्ताओं का थाने में आना मना है

Youth India Times
By -
0

थाना प्रभारी ने थाने के बाहर लगाया पोस्टर
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मौजूदा बीजेपी सरकार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में वार-पलटवार का सिलसिला लगातार जारी है। वहीं शुक्रवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर एक ट्वीट करते हुए तगड़ा हमला बोला है। अखिलेश ने ट्वीट करते हुए बीजेपी सरकार के मजे लिए हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मेरठ के मेडिकल थाने की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि ऐसा पहली बार हुआ है इन पाँच-छह सालों में सत्तापक्ष के लोगों का आना मना हुआ थानों में ये है उप्र की भाजपा सरकार का बुलंद इक़बाल! अखिलेश ने मेरठ के मेडिकल थाने की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा है। तस्वीर में थाने में एक पोस्टर लगा हुआ है, जिस पर भाजपा कार्यकर्ताओं का थाने में आना मना है लिखा हुआ है। पोस्टर में आगे थाना प्रभार संतशरण सिंह का नाम लिखा हुआ है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)