ठगों ने डीएम और कमिश्नर को भी नहीं छोड़ा

Youth India Times
By -
0

अधिकारी भी हुए हतप्रभ, सचेत रहने की दी हिदायत
वाराणसी। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल व जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा के नाम पर फोन व व्हाट्सअप से मैसेज भेजकर रुपये और गिफ्ट मांगने का मामला रविवार को सामने आया है। जालसाजों ने व्हाट्सअप पर दोनों अफसरों की फोटो भी लगाई है। इसकी जानकारी अधिकारियों को तब हुई, जब उनके लोगों ने बताया। दोनों अधिकारी भी हतप्रभ हो गए।
डीएम कौशल राज शर्मा ने लोगों से सतर्क रहने का अनुरोध किया है। डीएम के अनुसार मंडलायुक्त के नाम से इस्तेमाल हो रहे मोबाइल का नंबर 9797370756 है। वहीं, डीएम के नाम से इस्तेमाल होने वाला मोबाइल नंबर 7286907727 है। ये दोनों नंबर फर्जी हैं। पुलिस को सर्विलांस में उनकी लोकेशन जम्मू कश्मीर के पाकिस्तान बॉर्डर पर मिली। अधिकारियों ने अनुरोध किया है कि उक्त नंबरों से आई किसी डिमांड को सही ना मानें। यह कोई देश विरोधी व्यक्ति हो सकता है, उसको ट्रेस करने में मदद करें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)