आजमगढ़: आतंकी बंदर से निजात पाने के लिए जहानागंजवासियों ने लगाया जाम

Youth India Times
By -
0

कहा- बंदर पकड़ने तक जारी रहेगा हमारा आंदोलन
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। दर्जनों लोगों को काट खाने वाले लंगूर बंदर के आतंक से निजात पाने के लिए शनिवार को जहानागंज बाजार स्थित मुख्य चौराहे पर लोगों ने मार्ग अवरुद्ध करते हुए प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जाम का नेतृत्व कर रहे लोगों का कहना है कि जब तक आतंकी बंदर को पकड़ा नहीं जाता, हमारा आंदोलन जारी रहेगा।
जहानागंज क्षेत्र के लोग इन दिनों बिगड़ैल लंगूर बंदर के आतंक से परेशान हैं। उक्त बंदर क्षेत्र के दर्जनों गांवों में विचरण करते हुए दर्जनों लोगों को अपना शिकार बना चुका है। इसके भय से लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हो गए हैं। बंदर के शिकार हुए लोग निजी संसाधनों से अपना इलाज कराने को मजबूर हैं। कारण कि स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर एंटी रेबीज का इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस संबंध में हाथ खड़ा कर दिए जाने पर शनिवार को बाजारवासियों का धैर्य जवाब दे गया। सुबह करीब 8 बजे आतंकी बंदर से निजात पाने के लिए लोगों ने जहानागंज बाजार स्थित मुख्य चौराहे पर मार्ग अवरुद्ध कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दिए। लोगों का कहना है कि इस संबंध में नगर पंचायत के साथ ही वन विभाग से भी शिकायत करते हुए बंदर से निजात दिलाने की मांग की गई। इस संबंध में मुबारकपुर क्षेत्र के वन अधिकारी द्वारा बंदर को पकड़ने के लिए 25 हजार रुपए की डिमांड की गई। जिम्मेदार विभाग के अधिकारी कि इस अनैतिक डिमांड से लोग हैरान रह गए। शनिवार की सुबह आतंकी बंदर को प्रशासन द्वारा पकड़वाने की मांग को लेकर बाजार वासियों ने मुख्य चौराहे पर मार्ग अवरुद्ध कर दिया। समाचार लिखे जाने तक जाम चल रहा है और मौके पर कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंच सका है। वहीं विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि जब तक आतंकी बंदर को पकड़ा नहीं जाता हमारा आंदोलन जारी रहेगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)