आजमगढ़: एमएलसी यशवंत सिंह ने नवनिर्मित प्रमुख कक्ष हाल का किया उद्घाटन
By -Youth India Times
Thursday, May 05, 2022
0
आजमगढ़। सठियांव खण्ड विकास क्षेत्र कार्यालय सठियांव के परिसर में बृहस्पतिवार को नवनिर्मित प्रमुख कक्ष हाल का उद्घाटन पूर्व मंत्री एवं विधान परिषद सदस्य यशवंत सिंह ने फीता काटकर किया । सठियांव परिसर में नवनिर्मित कक्ष के निर्माण निर्माण से क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों से आने वाले प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य को बैठने के लिए एक कक्ष उपलब्ध हो गया है । इससे पहले यहां बैठने के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी। इस दौरान पूर्व मंत्री एवं विधान परिषद सदस्य यशवंत सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में यह भवन इस बात को दर्शाता है कि सरकार की योजनाओं का लाभ व योजनाओं से जनता को जोड़ने में सठियांव खण्ड विकास कार्यालय सबसे अलग अपनी पहचान बना लिया है।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के अलावा विशिष्ट अतिथि विक्रांत सिंह रिशु, ब्लॉक प्रमुख सरिता सिंह, एडीओ पंचायत सुनील मिश्रा के अलावा पूर्व ब्लॉक प्रमुख पल्हना सतीश सिंह, ज़िला पंचायत सदस्य स्वतंत्र कुमार सिंह, अजय सिंह, पृथ्वीपाल सिंह, पराग यादव, सूरज सिंह, प्रधान हाजी जमाल अहमद, महफूज अहमद, हाजी मुमताज अहमद, समशुद्दीन प्रधान, गौरव सिंह, संजय कन्नौजिया, दीपक कुमार, जय प्रकाश यादव, सरोज मौर्य, बादामी देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।