आजमगढ़: दावत के दौरान दोस्तों में मारपीट, घायल युवक की मौत

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। शहर के रैदोपुर मुहल्ला स्थित पचपेड़वा घाट पर रविवार को आयोजित दावत के दौरान गायब हुए मोबाइल फोन को लेकर दोस्तों के बीच हुई मारपीट में घायल युवक ने सोमवार की सुबह दम तोड़ दिया। हो गया। घटना की जानकारी के बाद शहर कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
शहर के रैदोपुर बस्ती निवासी सुमित कुमार (20) पुत्र मुन्नू रविवार दिन में दोस्तों के साथ पचपेड़वा घाट पर आयोजित दावत में शामिल रहा। दोपहर लगभग दो बजे पार्टी खत्म हुई तो दोस्तों के बीच मोबाइल गायब होने के लेकर विवाद हो गया। कहासुनी के बाद वहां मारपीट होने लगी। दावत में शामिल दोस्तों ने सुमित को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की जानकारी के बाद सुमित के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे उठाकर घर ले आए। सुमित की लात-घूसों से जम कर पिटाई की गई थी, जिससे उसे अंदरूनी चोट लगी थी, लेकिन किसी को इसकी जानकारी नहीं हो सकी। स्थानीय स्तर पर दवा आदि लेकर सुमित रात में घर पर ही रह गया। सोमवार सुबह अचानक उसकी हालत गंभीर हो गई। परिवार के लोग आनन-फानन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के मौत की सूचना घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सुमित के पांच भाई और एक बहन बताए गए हैं। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में पुलिस दावत में शामिल सुमित के दोस्तों की तलाश में जुट गई है। समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी थी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)