स्पा सेंटर में आपत्तिजनक हालत में मिले नौ युवक और पांच युवतियां
By -Youth India Times
Thursday, May 05, 20221 minute read
0
मसाज आदि की आड़ में अनैतिक कार्य चलने की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा बिजनौर। नजीबाबाद में पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर छापा मारा। मौके से पुलिस ने नौ युवक और पांच युवतियों को हिरासत में लिया है। इनमें सेंटर चलाने वाली महिला भी शामिल है। शापिंग कांप्लेक्स में स्थित स्पा एंड सैलून सेंटर काफी समय से संचालित है। गुरुवार को प्रशासन को सूचना मिली थी कि इस सेंटर पर मसाज आदि की आड़ में अनैतिक कार्य भी हो रहे हैं। एसडीएम मनोज कुमार सिंह एवं सीओ गजेंद्रपाल सिंह के निर्देशन में पुलिस की दो टीमें गठित की गईं। एक टीम सिविल और दूसरी पुलिस वर्दी में थी। पुलिस के अनुसार टीम ने स्पा सेंटर पर छापा मारकर युवक-युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। पूछताछ में सेंटर पर अनैतिक कार्य और देह व्यापार होने की जानकारी मिली। छापेमारी से पहले पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया था, ताकि मामले से पूरी तरह पर्दा उठाया जा सके। एसडीएम और सीओ के निर्देशन में जिस प्रतिष्ठान पर छापा मारकर युवक-युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया, वह क्षेत्र सराय चौकी के अंतर्गत आता है। कार्रवाई के दौरान मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि इस बात से हैरानी है कि यहां इतना सबकुछ होता रहा और आज तक पुलिस को स्पा सेंटर का पता नहीं चला। पकड़ी गईं युवतियां हरियाणा और दिल्ली की हैं, जबकि युवक बिजनौर और अन्य जनपदों के हैं। ये सभी कितने समय से इस धंधे में लगे हैं और इस तरह का अवैध धंधा और कहां-कहां चल रहा है, इसकी जानकारी की जा रही है।