मारपीट कर दिया जान से मारने की धमकी, दी तहरीर आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि रविवार की रात वह अपने घर में बच्चे के साथ सोयी थी। इस दौरान गांव का ही अबुशाद नट पुत्र मोबिन उसके घर में घुस आया और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। पीड़िता ने तहरीर में आरोप लगाया कि जब उसने विरोध किया तो अभियुक्त ने उसे मारापीटा और उसके साथ बलात्कार किया। अभियुक्त ने उसे धमकी भी दिया कि अगर उसने किसी को इस बावत बताया तो वह उसको जान से मार देगा। थानाध्यक्ष गंभीरपुर रामप्रसाद ने बताया कि पीड़िता ने तहरीर दी है जिस पर बलात्कार, मारपीट और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कार्यवाही की जा रही है।