आज़मगढ़ : आधा दर्जन असलहा व चोरी की बाइक के साथ कई गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0


रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़। जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने आधा दर्जन अवैध असलहा एवं चोरी की बाइक बरामद करते हुए अपराधी प्रवृत्ति कई लोगों को गिरफ्तार किया है। मेंहनगर थाने की पुलिस ने रविवार की सुबह जाफर पुर गांव स्थित शंकर जी मूर्ति तिराहे के पास 315 बोर तमंचा व कारतूस के साथ जाफरपुर ग्राम निवासी भानु विश्वकर्मा पुत्र भोला को गिरफ्तार किया है। सरायमीर थाने की पुलिस ने रविवार की सुबह मंजीर पट्टी मार्ग पर स्थित एक चाय पान की दुकान के पास किसी वारदात की फिराक में खड़े बाइक सवार युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से जौनपुर जनपद से चुराई गई बाइक व 12 बोर तमंचा मय कारतूस बरामद किया है। पकड़ा गया जुगनू सोनकर पुत्र महेंद्र स्थानीय पूनापोखर गांव का निवासी बताया गया है। बिलारी थाने की पुलिस ने रविवार की सुबह मिल्कीपुर मोड़ के पास एक युवक को 315 बोर तमंचा व कारतूस के साथ पकड़ा। गिरफ्तार बिंजू यादव पुत्र रूपा यादव शहर कोतवाली क्षेत्र के मोजरापुर गांव का निवासी बताया गया है। बरदह थाने की पुलिस ने रविवार की सुबह सरायमोहन गांव के समीप एक व्यक्ति को 315 बोर तमंचा व कारतूस के साथ पकड़ा। गिरफ्तार किया गया ओमप्रकाश मौर्य पुत्र रामदरश क्षेत्र के जमुआवां गांव का निवासी बताया गया है। रौनापार थाने की पुलिस ने मसूरियापुर गांव के समीप रविवार की सुबह एक व्यक्ति को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ा गया मुकेश साहनी पुत्र सिरपत क्षेत्र के शाहडिह गांव का निवासी बताया गया है। फूलपुर कोतवाली पुलिस क्षेत्र के टेउंगा मोड़ से एक युवक को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ा गया अमित यादव पुत्र लालजी स्थानीय शेखवलिया गांव का निवासी बताया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)