आज़मगढ़ : अंतर्जनपदीय पशु तस्कर समेत टॉप टेन अपराधी असलहे के साथ गिरफ्तार
By -Youth India Times
Sunday, May 15, 2022
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला' आजमगढ़। गंभीरपुर व बिलरियागंज थाने की पुलिस ने अंतर्जनपदीय पशु तस्कर व टापटेन अपराधी को असलहे के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है। गंभीरपुर थाने पर तैनात उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद पटेल ने शनिवार की रात सहयोगियों के साथ चेकिंग के दौरान फैजुल्लाहपुर गांव के समीप बिना नंबर प्लेट की बोलेरो पर सवार अंतर्जनपदीय पशु तस्कर को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान पुलिस ने वाहन से 315 बोर तमंचा व कारतूस भी बरामद किया। इस दौरान पकड़े गए पशु तस्कर का एक साथी मौके से भागने में सफल रहा। पकड़ा गया पशु तस्कर बुनेल उर्फ आरिफ पुत्र कल्लू उर्फ कलीम क्षेत्र के भिटिया गांव का निवासी बताया गया है। वहीं बिलरियागंज थाने की पुलिस ने रविवार की सुबह जैगहां तिराहे से टाप टेन अपराधी घोषित युवक को 315 बोर तमंचा व कारतूस के साथ पकड़ा। गिरफ्तार किया गया संजय यादव पुत्र प्रदीप यादव क्षेत्र के पांती खुर्द गांव का निवासी बताया गया है।