आजमगढ़: दलालों की खोज में आरटीओ कार्यालय पर छापेमारी
By -Youth India Times
Thursday, May 19, 20221 minute read
0
पुलिस के आने की भनक लगते ही हो गए भूमिगत, मचा हड़कंप रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। दलालों के चंगुल में बुरी तरह जकड़े आरटीओ और एआरटीओ कार्यालय को उनसे मुक्त कराने के लिए गुरुवार को पुलिस ने दोनों कार्यालयों पर छापेमारी की। हालांकि इस दौरान वहां मौजूद दलाल पुलिस के आने की भनक लगते ही भूमिगत हो गए। पुलिस ने बगैर किसी काम के वहां मौजूद लोगों को खदेड़ दिया। पुलिस की इस औचक कार्रवाई से मौके पर हड़कंप की स्थिति बनी हुई थी। एसपी आवास के समीप आरटीओ एवं एआरटीओ का कार्यालय स्थित है। ये दोनों कार्यालय दलालों को कब्जे में रहता है। बगैर दलालों से संपर्क किए आम आदमी यहां कोई भी काम नहीं करा सकता। दलालों का वर्चस्व इतना है कि यहां अगर कोई अधिकारी, कर्मचारी या सामान्य नागरिक उनका विरोध करते हैं तो वे हमलावर हो जाते हैं। पूर्व में इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं। भय के चलते इन दलालों के खिलाफ कोई आवाज नहीं उठाता। गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े आदेश के बाद प्रशासन जागा और सिधारी थाने की पुलिस ने दलालों से मुक्त कराने के लिए आरटीओ और एआरटीओ दफ्तर में छापेमारी की। इस दौरान वहां बगैर काम के मौजूद लोगों को बाहर खदेड़ दिया गया। साथ ही ऐसे लोगों को चेतावनी दी गई कि अब बगैर किसी काम के यहां कोई भी मिला तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरआई एआरटीओ पवन कुमार सोनकर ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश पर सिधारी थाने की पुलिस छापेमारी कर दलालों को कार्यालय से खदेड़ा लेकिन यह व्यवस्था कब तक चल पाती है कुछ कह पाना मुश्किल है।