आजमगढ़ : सिलेंडर घटना में झुलसी दो महिलाओं की हुई मौत

Youth India Times
By -
0

आज़मगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के सैय्यद बहाउद्दीनपुर गांव में शनिवार की सुबह हुए गैस सिलेंडर घटना में गंभीर रूप से झुलसे लोगों में से दो महिलाओं की रविवार सुबह मौत हो गई। मरने वाली महिला तरन्नुज पत्नी नौशाद, सोफिया पत्नी हनीफ है।
बता दें कि बरदह थाना क्षेत्र के सैय्यद बहाउद्दीनपुर गांव में शनिवार की सुबह करीब पांच बजे गैस सिलेंडर के रिसाव के चलते आग लगने से परिवार के आधा दर्जन से ज्यादा सदस्य झुलस गये थे, झुलसे लोगों का जौनपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। आग लगने से झुलसने वालों में सोफिया (60) पत्नी हनीफ, तरन्नुम (50) पत्नी नौशाद, इकरा (8) पुत्री जोया, और पुत्र तौफीक (12) , अब्दुर्रहमान (22) पुत्र बिस्मिल्लाह, लाडली (34) पुत्री बिस्मिल्लाह शामिल हैं। जिसमें आज सुबह तरन्नुम और सोफिया की मौत हो गई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)