आजमगढ़ : घोड़ी चढ़ने से पहले उठी गुडलक की अर्थी

Youth India Times
By -
0

कहीं कोटे का विवाद तो नहीं बना हत्या का कारण
पांच नामजद सहित चार अज्ञात पर दर्ज हुआ मुकदमा
रिपोर्ट-शिव शंकर मद्धेशिया
आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के गजन्धर पट्टी भेदौरा गांव में बीती रात हुई युवक की हत्या मामले में युवक के पिता ने पांच नामजद सहित चार अज्ञात लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। बताते चलें कि सिद्धार्थ सिंह उर्फ गुडलक की 5 जून को शादी होने वाली थी। चर्चा है कि कोटे को लेकर हुए विवाद में उसकी हत्या की गई। 6 महीने पहले सस्पेंड हुए कोटे को लेकर गांव में विवाद हुआ था।
मृतक के पिता अनिल सिंह ने तहरीर में आरोप लगाया कि मेरा भतीजा शुभम सिंह पुत्र सुनील सिंह रात करीब 9:55 बजे करमैनी ईट भट्टे के पास शौच के लिए गया, जहां पर पहले से ही कुछ लोग मौजूद थे। उन लोगों ने शुभम से कहा कि जाओ सिद्धार्थ सिंह उर्फ गुडलक को बुला कर लाओ। शुभम भागकर गुडलक के पास गया और उसको सारी बात बताई। गुडलक, शुभम के साथ मौके पर गया। जैसे ही गुडलक वहां पहुंचा, मौके पर मौजूद लोगों ने उसके सर में गोली मार दी। गोली लगने के बाद आनन-फानन में गुडलक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)