आजमगढ़: बुलडोजर का खौफ! अपने हाथों ध्वस्त किया मकान, देखें वीडियो
By -Youth India Times
Tuesday, May 03, 2022
0
आजमगढ़। जनपद की निजामाबाद तहसील क्षेत्र के तहबरपुर ब्लाक स्थित मझारी बाजार में सरकारी जमीन पर कई लोगों ने अवैध निर्माण किया गया था बता दें कि भीखू यादव, अरुण यादव के मकान का एक साइड का किनारा उस सरकारी जमीन में आ गया था। आलम यह रहा कि अभी प्रशासन का बुलडोजर पहुंचता कि उससे पहले ही भीखू यादव ने सरकारी जमीन में आए अपने उस हिस्से को अपने ही हाथों से तोड़ने लगे और अपने मकान के उस हिस्से को पूरा अपने ही हाथों से गिरा कर नेस्तनाबूद कर दिया। भीखू यादव, अरुण यादव द्वारा उठाये गये इस कदम से जनपद के लोगों में यह संदेश भी गया कि अवैध भूमि कब्जा पर जो भी निर्माण लोगों द्वारा किया गया है या तो वह उसे खुद हटा ले या तो फिर बाबा का बुलडोजर उसे हटा देगा।