भाजपा कैबिनेट मंत्री ने आजमगढ़ दौरे पर बोला हमला: दोबारा मौका नहीं देगी जनता प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आजमगढ़ दौरे पर सवाल खड़े किए हैं। नंदी ने पूछा है कि अखिलेश जी क्या एक बार फिर आजमगढ़ की जनता को ठगने की तैयारी में हैं? औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने अखिलेश यादव के आजमगढ़ दौरे को लेकर ट्वीट किया है। ट्वीट में नंदी ने कहा है कि पहले अखिलेश जी ने आजमगढ़ के लोगों से वोट लेकर उन्हें ठगने का काम किया और फिर बीच कार्यकाल में इस्तीफ़ा देकर जनादेश को धोखा दिया। पूरे कार्यकाल के दौरान आजमगढ़ में सपा के जिन नेताओं और कार्यकर्ताओं की दुःखद मृत्यु हुई, शोक प्रकट करने उनके घर जाना तो दूर कभी संवेदना के दो शब्द भी नहीं कहे। जब उपचुनाव सामने है तो शोक-संवेदना और शादी-विवाह के बहाने शामिल होने पहुंच रहे हैं। आजमगढ़ की जनता इस मौकापरस्ती को देख और समझ रही है। आजमगढ़ की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही आपको दोबारा मौका नहीं देने जा रही है।