आजमगढ़ जनपद को जलजमाव से मुक्ति दिलाने के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बड़ा पंप लगवाने के लिए निधि से दिया था धन 1 वर्ष बीतने के बावजूद आज तक नहीं हुआ काम आजमगढ़। पिछले वर्ष आई भीषण बाढ़ की गंभीर समस्या से सबक लेते हुए सदर विधायक व पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने सोमवार को जिलाधिकारी को पत्र लिखकर शहर में विशेष रुप से कोलघाट मोहल्ले में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की। उन्होंने तत्कालीन सांसद एवं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव द्वारा सांसद निधि से दिए गए धन से बड़ा हैंडपंप लगाकर आजमगढ़ नगर को जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए ठोस पहल की थी लेकिन पूरा साल बीत गया उक्त धन से प्रशासन द्वारा कोई काम नहीं कराया गया। विधायक श्री यादव ने बताया कि बीते वर्ष 8 जुलाई को समाजवादी पार्टी के मुखिया एवं वर्तमान सांसद अखिलेश यादव ने जिला प्रशासन को अपनी सांसद निधि से धन आवंटित किया था जिससे बंधे पर बड़े पंप लगाए जा सके और आपात स्थिति में जल निकासी की जा सके। लेकिन इस पर कोई काम नहीं हुआ। इस स्थिति पर अफसोस जताते हुए दुर्गा प्रसाद यादव ने जिलाधिकारी से निधि का उपयोग करते हुए तत्काल बड़ा पंप लगवाने की मांग की जिससे बरसात के दिनों में आजमगढ़ नगर को जलजमाव से मुक्ति मिल सके।