रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। देवगांव कोतवाली पुलिस ने रविवार की रात गैंगस्टर में वांछित विधायक नामक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। देवगांव कोतवाल शशिमौलि पांडेय को रविवार की रात सूचना मिली कि गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित अपराधी दानिश पूर्व विधायक पुत्र झिनकू क्षेत्र के बुढ़ऊ बाबा मंदिर के समीप मौजूद है और कहीं जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा है। पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और बताए गए स्थान पर दबिश देकर वहां मौजूद दानिश उर्फ विधायक को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी देवगांव कस्बे का निवासी बताया गया है। पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में सोमवार को उसे जेल भेज दिया।