आजमगढ़: वाट्सएप पर आधार कार्ड के साथ करें शिकायत, होगी कारवाई-संगीता तिवारी

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। महिलाओं के साथ होने वाले अपराध के मामले में पीड़ित पक्ष को त्वरित न्याय दिलाने की मंशा से शुक्रवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य संगीता तिवारी की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में महिला जन सुनवाई का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर महिला शिकायतकर्ताओं द्वारा कुल 24 शिकायतें जनसुनवाई में प्रस्तुत की गईं। जिसमें घरेलू हिंसा, जमीनी विवाद, धोखाधड़ी आदि से संबंधित शिकायतें शामिल रहीं। प्रस्तुत किए गए मामलों में दस प्रकरणों का आयोग की सदस्य द्वारा दोनो पक्षों को मौके पर बुलाकर मामले का निस्तारण कराया गया। राज्य महिला आयोग की सदस्य ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिये कि उक्त प्रकरणों पर त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर प्रकरणों का भेजना सुनिश्चित करें, जिससे उक्त प्रकरणों का जल्द से जल्द निस्तारण किया जा सके। राज्य महिला आयोग की सदस्य ने बताया कि कोई भी पीड़ित महिला राज्य महिला आयोग के वाट्सएप नम्बर-6306511708 पर अपने शिकायत पत्र के साथ आधार कार्ड लगाते हुए भेज सकती है। शिकायती मैसेज मिलने पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। यह वाट्सएप नम्बर प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक सक्रिय रहेगा। इसके साथ ही मोबाइल नम्बर 7839930410 पर भी कोई भी पीड़ित महिला आधार कार्ड के साथ शिकायती पत्र भेज सकती है। जनसुनवाई के मौके पर जिला प्रोबेशन अधिकारी शशांक सिंह, एसीएमओ डा० एके सिंह, महिला कल्याण विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारी सहित संबंधित लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)