आजमगढ़: दो हिस्ट्रीशीटर सहित तीन असलहे के साथ गिरफ्तार
By -Youth India Times
Wednesday, May 18, 2022
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। कंधरापुर थाना व देवगांव कोतवाली पुलिस ने अवैध असलहों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। कंधरापुर क्षेत्र में पकड़े गए दो आरोपी हिस्ट्रीशीटर बताए गए हैं। कंधरापुर थानाप्रभारी ज्ञानचंद्र शुक्ला ने मंगलवार की देर रात क्षेत्रभ्रमण के दौरान आखापुर गांव जाने वाले मार्ग पर स्थित डिग्री कालेज के समीप मौजूद दो युवकों की गतिविधि संदिग्ध देख उन्हें पकड़ा। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद किए गए। पकड़े गए आरोपियों में पवन कुमार राय पुत्र संकठा राय तथा उदयभान यादव पुत्र लालसा यादव दोनों आखापुर गांव के निवासी बताए गए हैं। पुलिस के अनुसार दोनों थाने से घोषित हिस्ट्रीशीटर हैं। दोनों के खिलाफ हत्या सहित कई संगीन अभियोग पंजीकृत बताए गए हैं। इसी क्रम में देवगांव कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की रात चोरी की विद्युत मोटर एवं तमंचे के साथ एक शातिर चोर को पकड़ा। गिरफ्तार किया गया राहुल चौहान पुत्र कैलाश क्षेत्र के बड़ागांव का निवासी बताया गया है।