आजमगढ़: खुला बेटी की हत्या का राज, सलाखों के पीछे पहुंचा पिता

Youth India Times
By -
0

आत्महत्या की कहानी गढ़ पुलिस को बरगलाना पड़ा महंगा
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। मानसिक रूप से बीमार विवाहित बेटी के पति से छोटी पुत्री की शादी कर देने पर बड़ी बेटी से हुए विवाद के दौरान गुस्साए पिता ने उसका गला घोंटकर मार डाला। साक्ष्य छिपाने के लिए उसने बेटी के आत्महत्या की कहानी गढ़ दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विवाहिता की गला घोंटकर हत्या का राज खुल गया और हत्यारा पिता अब सलाखों के पीछे पहुंच गया है।
फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के सैदपुर ग्राम निवासी महेंद्र यादव पुत्र स्वर्गीय बाबूराम ने लगभग 3 माह पूर्व बड़ी पुत्री रंजना की शादी पवई थाना क्षेत्र के बसहीं अशरफपुर ग्राम निवासी बलिराम यादव के साथ की थी। रंजना की मानसिक हालत ठीक न होने के कारण ससुराल वालों ने कुछ ही दिनों बाद दवा-ईलाज के लिए रंजना को उसके मायके पहुंचा दिया। इस बात को लेकर वर और वधू पक्ष के बीच हुई पंचायत में महेंद्र ने अपने छोटी पुत्री अंजना की शादी दामाद बलिराम के साथ करने की हामी भरी और बीते 13 मई को अपने दामाद बलिराम यादव के साथ छोटी बेटी की शादी कर दिया। इससे पूर्व महेंद्र ने मानसिक रूप से बीमार बड़ी बेटी रंजना को उसके ननिहाल पहुंचा दिया था। शादी के बाद ननिहाल से घर लौटी रंजना को जब पति के साथ छोटी बहन की शादी की बात पता चली तो उसने विरोध करना शुरू कर दिया। बताते हैं कि बीते 16 मई कि सुबह महेंद्र और उसकी बड़ी बेटी रंजना के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ। गुस्से में आकर महेंद्र ने बड़ी बेटी का गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी। घटना को छिपाने के लिए उसने बेटी के शव को घर के आंगन में रख दिया और गांव के लोगों से उसके आत्महत्या कर लेने की बात बताई। इसकी सूचना किसी ने मुकामी पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रंजना मौत गला दबाने से होने की पुष्टि हुई। इस मामले में मृतका की छोटी बहन अंजना ने बीते 29 मई को पिता के खिलाफ बड़ी बहन की हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। सोमवार को पुलिस सैदपुर गांव स्थित आरोपी महेंद्र के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान हत्यारोपी पिता ने बेटी की हत्या का जुर्म कुबूल कर लिया है। इस मामले में आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)