लखनऊ। योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुकुल गोयल को डीजीपी पद से हटा दिया है। योगी सरकार ने मुकुल गोयल का तबादला करते हुए उन्हें डीजी सिविल डिफेंस का जिम्मेदारी सौंपी है। मुकुल गोयल अब डीजी सिविल सिक्योरिटी का कामकाज देखेंगे। यूपी सरकार के सूचना विभाग की ओर से जारी की गई जानकारी के अनुसार पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल को शासकीय कार्यों की अवहेलना करने, विभागीय कार्यों में रुचि न लेने के चलते डीजीपी पद से मुक्त करते हुए उन्हें महानिदेशक (नागरिक सुरक्षा) के पद पर भेजा गया है।
फिलहाल गोयल की जगह नई नियुक्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। गौरतलब है कि भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1987 बैच के वरिष्ठ अधिकारी गोयल को पिछले साल जुलाई में ही राज्य का पुलिस प्रमुख बनाया गया था। अंतरिम आदेश के तहत उन्हें पुलिस महकमे में नागरिक सुरक्षा के महानिदेशक पद पर भेजा गया है। सूत्रों के अनुसार जल्द ही यूपी के नए डीजीपी की तैनाती की घोषणा की जाएगी।