आजमगढ़: राज्य मंत्री सतीश शर्मा से मिले भाजपा नेता रमाकान्त मिश्र
By -Youth India Times
Tuesday, May 24, 2022
0
क्षेत्र की समस्याओं से कराया अवगत खाद्यान्न का कालाबाजारी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की रिपोर्ट-शिवशंकर मद्धेशिया आजमगढ़/अतरौलिया। खाद एवं रसद राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के साथ रमाकांत मिश्र ने मुलाकात की। उन्होंने मंत्री से क्षेत्र की समस्याओं से कराया गया। वरिष्ठ भाजपा नेता रमाकांत मिश्र खाद एवं रसद राज्यमंत्री सतीश शर्मा से उनके लखनऊ स्थित आवास पर मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने खाद्यान्न का कालाबाजारी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, साथ ही साथ प्रत्येक गरीबों तक खाद्यान्न योजना का लाभ पहुंचाने की बात कही। भाजपा नेता रमाकांत मिश्रा ने खाद्यान्न कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग के साथ ही सरकार की महत्वपूर्ण योजना अन्न योजना से लोगों को लाभान्वित कर उन्हें लाभ पहुंचाने की बात कही। रामाकांत मिश्रा ने प्रदेश में राशन कार्ड को लेकर फैली अफवाहों पर भी उनका ध्यान आकृष्ट कराया और कहा कि राशन कार्ड को लेकर कोई भी आदेश शासन द्वारा निर्गत नहीं कराया गया है। यह पूरी तरह से अफवाह है। किसी का भी राशन कार्ड सरेंडर करने की बात नहीं की गई है, जिसे लेकर लोग भ्रांतियां ना पाले। रमाकांत मिश्रा ने क्षेत्र की अन्य प्रमुख समस्याओं को भी मंत्री सतीश शर्मा से कही तथा राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने उन्हें आश्वासन दिया।