वैवाहिक कार्यक्रम से लौटते समय करखिया मोड़ के पास हुआ हादसा रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के करखिया मोड़ के समीप रविवार की रात हुई मार्ग दुर्घटना में 25 वर्ष युवक की मौत हो गई। बताते हैं कि रौनापार क्षेत्र के बनहरा ग्राम निवासी हरीराम (25) पुत्र सूर्यभान रविवार की शाम अपने किसी मित्र के साथ क्षेत्र में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था। वैवाहिक कार्यक्रम से निपटकर वह अपने मित्र को उसके घर छोड़ने जा रहा था। रास्ते में करखिया मोड़ के पास अचानक बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई। ब्रेनहेमरेज की वजह से युवक के मौत की आशंका व्यक्त की जा रही है। सूचना पाकर थानाध्यक्ष रौनापार मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। मृतक अपने भाई बहनों में सबसे छोटा था।