रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला' आजमगढ़। देवगांव कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे दो आरोपियों को रविवार सुबह क्षेत्र के डोमनपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। जिला प्रशासन की संस्तुति पर देवगांव कोतवाली पुलिस ने आदतन अपराध करने वाले नैनेष यादव उर्फ लालू पुत्र सेचन यादव एवं प्रमोद यादव पुत्र साहब यादव निवासी ग्राम सरकी थाना केराकत जनपद जौनपुर के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की थी। इस मामले में वांछित दोनों आरोपी फरार चल रहे थे। रविवार की सुबह देवगांव कोतवाल शशिमौलि पांडेय को सूचना मिली की गैंगस्टर एक्ट में वांछित दोनों आरोपी क्षेत्र के डोमनपुर तिराहे पर मौजूद हैं। सक्रियता दिखाते हुए पुलिस ने बताए गए स्थान पर दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।