सारथीं सेवा संस्थान के द्वारा किये गये आयोजन में हजारों श्रद्धालु हुए शामिल आजमगढ़। आज जेष्ठ माह के बड़े मंगलवार के उपलक्ष में सारथीं सेवा संस्थान के द्वारा आजमगढ़ बड़ादेव स्थित हनुमान मंदिर पर प्रसाद वितरण भंडारे का आयोजन किया गया संगठन के लोगों ने साथ ही पूजा अर्चना कर भंडारे का शुभारंभ किया और सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया, संग़ठन के सभी साथियों ने पूरे भक्तिमय होकर भंडारे में लोगो का स्वागत भी किया। संगठन के सचिव विनीत सिंह रिशु ने कहा कि ज्येष्ठ माह के प्रत्येक मंगलवार को ऐसे ही भंडारे का आयोजन किया जाएगा और हनुमान भक्तों में प्रसाद वितरण किया जाएगा। कैप्टन आशीष सिंह ने कहा कि मैं संगठन के कार्याे से हमेसा से प्रभावित रहा हु और अपनी मर्चेट नेवी की नौकरी के साथ साथ संगठन से जुड़ा हु और जब समय मिलता है तो मैं सामाजिक कार्याे में सारथी सेवा संस्थान के साथ चलने का काम करता हूं। साथ ही सारथी सेवा सन्स्थान के युवाओं द्वारा ऐसे आयोजन समाज को नई पहचान देंगे। इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, पवन सिंह सम्राट, ऋषभ राय ,अश्वनी सिंह ,सौरभ सिंह परमार ,संतोष सिंह, धर्मवीर चौहान ,कुंवर सिंह ,पिंटू राय, आनंद राय ,आलोक राय, सोनू यादव आदि लोग उपस्थित रहे