आजमगढ़: उड़ाका दल को बदनाम करने की साजिश है धनउगाही का आरोप-बलवंत
By -
Sunday, May 01, 20222 minute read
0
निजी स्वार्थ पूरा न होने पर कूटरचित ढंग से लगाया गया यह आरोप नकलविहीन परीक्षा रोकने की एक बड़ी साजिश-विवि प्रशासन
जब यूथ इंडिया टाइम्स ने खबर की तह में जाने का प्रयास किया तो विश्वविद्यालय से नियुक्त पर्यवेक्षक डॉ बलवंत सिंह ने बताया कि केवल सनसनी फैलाने और उड़ाका दल तथा शिक्षक संघ को बदनाम करने के लिए कप्तानगंज क्षेत्र स्थित एक महाविद्यालय के एक स्ववित्तपोषित शिक्षक जो खुद उड़ाका दल समन्वयक और पर्यवेक्षक बनने के लिए प्रयासरत था, न बन पाने की दशा में ब्लैकमेलिंग के लिए कूटरचित ढंग से एक समाजसेवी को मुखौटे के रूप में सामने कर, ऐसे निराधार आरोप लगाये हैं। इस षड़यंत्र में अति महत्वाकांक्षी एवं दलाल प्रवृति के शिक्षकों, नकल माफियाओं और कुछ अपने आप को समाज सुधारक बताने वाले बहुरूपियों की भूमिका से इंकार नहीं किया जा सकता है।
Tags: