आजमगढ़: वाराणसी से आजमगढ़ के लिए रेलवे ने शुरू की सिटी सेवा

Youth India Times
By -
0

जानिए हफ्ते भर का टाइम टेबल
आजमगढ़। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05428/05427 वाराणसी सिटी-आज़मगढ़-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी 20 मई, 2022 से प्रतिदिन (रविवार को छोड़कर) वाराणसी सिटी से तथा 21 मई, 2022 से प्रतिदिन (सोमवार को छोड़कर) आज़मगढ़ से चलायी जायेगी। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
05428 वाराणसी सिटी-आज़मगढ़ अनारक्षित विशेष गाड़ी 20 मई, 2022 से प्रतिदिन (रविवार को छोड़कर) वाराणसी सिटी से 18.50 बजे प्रस्थान कर सारनाथ से 19.03 बजे, कादीपुर से 19.14 बजे, रजवारी से 19.22 बजे, सिधौना रामपुर हाल्ट से 19.28 बजे, औंड़िहार से 19.38 बजे, माहपुर से 19.49 बजे, सादात से 20.05 बजे, हुरमुजपुर हाल्ट से 20.17 बजे, जखनियाँ से 20.24 बजे, दुल्लहपुर से 20.34 बजे, नायक डीह से 20.42 बजे, पिपरी डीह से 20.50 बजे, पनियरा हाल्ट से 20.55 बजे, मऊ से 21.55 बजे, पालीगढ़ से 22.05 बजे, खुरहट से 22.16 बजे, मुहम्मदाबाद से 22.25 बजे, सठियाँव से 22.35 बजे तथा सिधारी हाल्ट से 22.42 बजे छूटकर आज़मगढ़ 23.05 बजे पहँुचेगी।
वापसी यात्रा में 05427 आज़मगढ़-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी 21 मई, 2022 से प्रतिदिन (सोमवार को छोड़कर) आज़मगढ से 05.15 बजे प्रस्थान कर सिधारी हाल्ट से 05.22 बजे, सठियाँव से 05.32 बजे, मुहम्मदाबाद से 05.46 बजे, खुरहट से 05.57 बजे, पालीगढ़ से 06.05 बजे, मऊ से 06.45 बजे, पनियरा हाल्ट से 07.00 बजे, पिपरी डीह से 07.21 बजे, नायक डीह से 07.32 बजे, दुल्लहपुर से 07.41 बजे, जखनियाँ से 07.55 बजे हुरमुजपुर हाल्ट 08.01 बजे, सादात से 08.15 बजे, माहपुर से 08.30 बजे, औंड़िहार से 08.41 बजे, सिधौना रामपुर हाल्ट से 08.52 बजे, रजवारी से 09.00 बजे, कादीपुर से 09.09 बजे तथा सारनाथ से 09.20 बजे छूटकर वाराणसी सिटी 09.45 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी सामान्य द्वितीय श्रेणी के 08 कोच लगाये जायेंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)