आर्केस्ट्रा के मंच पर सपा नेता ने की हर्ष फायरिंग

Youth India Times
By -
0

डांसर के साथ जमकर लगाए ठुमके, फिर दागी दना-दन गोली
सुल्तानपुर। सपा नेता की हर्ष फायरिंग का एक वीडियो सामने आया है। शादी समारोह में सपा नेता ने आर्केस्ट्रा पर लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग की। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी 3 दिन पहले महिला सेक्रेटरी भी लाइसेंसी पिस्टल से हर्ष फायरिंग का वीडियो सामने आया था। पुलिस ने सेक्रेटरी और उनके पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
बता दें, मामला धम्मौर थाना क्षेत्र के कतकौली गांव का है। गांव निवासी बबलू यादव के यहां शादी थी, जिसमें सपा जिला पंचायत सदस्य रंजीत यादव और प्रसपा जिला पंचायत सदस्य हंसराज यादव पहुंचे थे। शादी में आर्केस्ट्रा चल रहा था। दोनों ही नेता आर्केस्ट्रा डांसर के साथ थिरकने और ठुमके लगाने लगे।
थोड़ी देर बाद सपा जिला पंचायत सदस्य रंजीत यादव ने पिस्टल निकाल कर हवा में गोलियां दाग दी, जिसका वीडियो सामने आया है। पुलिस भी अब मामले में जांच कर रही है। लेकिन, अभी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)