थाने में अंडरवियर पहनकर घूम रहे थे दीवान जी

Youth India Times
By -
0


एसपी की नज़र पड़ी और ...
महराजगंज। एसपी डॉ. कौस्तुभ ने नौतनवा थाने में अंडरवियर पहनकर घूमने वाले दीवान गंगोत्री यादव को लाइन हाजिर कर दिया है। सोशल मीडिया में दीवान का वीडियो काफी वायरल हो रहा था। सोशल मीडिया पर रविवार की शाम अचानक एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। वीडियो में थाने के दीवान अंडरवियर पहने परिसर में घूम रहे थे। महिला पुलिसकर्मियों की भी नौतनवा थाने में तैनाती है।
इसके अलावा महिला फरियादी भी वहां आती हैं। ऐसे में दीवान का ऐसा वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया। जांच में पता चला कि वायरल वीडियो नौतनवा थाने का है और दीवान गंगोत्री यादव हैं। वायरल वीडियो में वह थाना कार्यालय की तरफ जाते दिख रहे हैं और कुछ देर बाद कार्यालय से बाहर निकल कर इधर-उधर टहल भी रहे हैं। इस मामले में थाना निरीक्षक ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया पर मामला एसपी तक पहुंचने के बाद फौरन कार्रवाई हुई। एसपी ने सोमवार सुबह दीवान को लाइन हाजिर कर दिया।
सभी पुलिसकर्मियों को अनुशासन में रहने के निर्देश हैं। वर्दी व टर्नआउट बेहतर रखने का आदेश जारी किया गया है। थाना परिसर में अंडरवियर पहन कर घूमना स्वीकार्य नहीं हैं। वहां महिलाएं भी शिकायत लेकर आती रहती हैं। वीडियो के आधार पर दीवान को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
-डॉ. कौस्तुभ, एसपी

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)