Breaking : आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीटों के उपचुनाव की घोषणा

Youth India Times
By -
1 minute read
0


नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने लोकसभा और विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। इलेक्शन कमीशन ने बताया कि, तीन लोकसभा और सात विधानसभा सीटों पर 23 जून को वोट डाले जाएंगे, जबकि गिनती 26 जून की जाएगी। चुनाव आयोग ने पंजाब की संगरूर, यूपी की रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव कराने की घोषणा की है।
पंजाब की संगरूर भगवंत मान के मुख्यमंत्री बनने के बाद खाली हुई थी। रामपुर की सीट आजम खान के लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद खाली हुई है। आजमगढ़ लोकसभा सीट की बात करें तो अखिलेश यादव यहां से सांसद चुने गए थे लेकिन विधानसभा चुनाव में जीते के बाद उन्होंने संसद की सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद यह सीट खाली हुई थी।
इसके अलावा त्रिपुरा की अगरतला, टाउन बोरडोवाली, सुरमा और जुबराजनगर विधानसभा सीट के लिए 23 जून को वोट डाले जाएंगे। इसके साथ दिल्ली की राजेंद्र नगर, झारखंड की मंदारी और आंध्र प्रदेश की आत्मकुर विधानसभा के लिए भी वोट डाले जाएंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)