आजमगढ़ : उमाकांत यादव की गैंग D-90-झिनक गैंग के नाम से पंजीकृत
By -Youth India Times
Wednesday, May 25, 20221 minute read
0
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने जहानागंज में अवैध शराब तस्कर व सक्रिय गैंग लीडर झिनकू यादव उर्फ झिनक उर्फ उमाकांत यादव पुत्र लालता यादव उर्फ बब्बर यादव निवासी धरमनपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ की गैंग को D-90-झिनक गैंग के नाम से पंजीकृत कर दिया। पुलिस के अनुसार वह वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियावी लाभ के लिए मिश्रित शराब तैयार कर बेचने जैसा अपराध करता है। जिससे जनमानस में सांप्रदायिक तनाव व्याप्त है। इस गैंग के क्रियाकलापों पर सूक्ष्म व पैनी दृष्टी रखने के उद्देश्य से इस गैंग को जनपद स्तरीय शराब तस्कर गैंग के रूप में पंजीकृत किया गया है.
जिसके सदस्य राम दुलारे राजभर पुत्र निर्मल राजभर निवासी खल्लोपुर थाना जहानागंज आजमगढ़ है। इसकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु इस गैंग को जनपद स्तर पर सूचीबद्ध (शराब तस्कर गैंग) किया गया है. इस गैंग को झिनक गैंग के नाम से जाना जाएगा। इसका कोड नंबर D-90 है।