आज़मगढ़ : फरार बदमाशों पर SP ने बढ़ाया इनाम, तीन पुलिसकर्मियों को दिया पुरस्कार
By -Youth India Times
Sunday, May 01, 20221 minute read
0
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने शनिवार को जीयनपुर कोतवाली का निरीक्षण किया। इस दौरान फरार चल रहे बदमाशों पर इनाम बढ़ने के निर्देश दिया। साथ ही निर्धारित 25 सेकेंड में इंसास राइफल खोलने पर तीन पुलिस कर्मियों को प्रसस्ति पत्र व पुरस्कार दिया।
पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली का माल खाना, बैरक, बन्दी गृह, भोजनालय, कार्यालय, अर्दली रूम, शस्त्र रूम, अपराध रजिस्टर, महिला अनुसूचित जाति जनजाति रजिस्टर, भूमि विवाद ऑर्डर बुक, टॉप 10 अपराध रजिस्टर, गुंडा रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम प्रहरियों से वार्ता की एवं गांव में प्रत्येक सिपाही को फरियादियों की शिकायतें लेकर तत्काल जांच कर कर एक दिन में आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिया।
बीट के सिपाहियों को निर्देशित किया कि गांव में जाएं और अपने स्तर से जांच करें। जिससे अपराध पनपने न पाए बल्कि उसको कुचला जा सके। इस दौरान इंसास राइफल को 25 सेकंड में खोलने पर पुलिस कर्मी आंसू सिद्धकी, अनु यादव व जितेंद्र कुमार को पुरस्कार के साथ प्रसस्ति पत्र लिए। इस दौरान एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ, कोतवाल यादवेंद्र पांडेय, महबूब आलम खान, रामगोपाल त्यागी, प्रदीप राही, श्याम सिंह आदि मौजूद रहे।