आजमगढ़ । संसदीय सीट के लिए हुए उपचुनाव के बाद रविवार सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई। सबसे पहले पोस्टल बैलट के मतों की गणना शुरू हुई। पोस्टल बैलट के मतों की गणना में सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव 1000 वोटों से भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ से आगे थे। वहीं भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ से अप्रत्याशित धर्मेंद्र यादव लगभग 10000 वोटों से आगे चल रहे हैं दिनेश लाल यादव निरहुआ दूसरे स्थान पर वह बसपा के शाह आलम गुड्डू तीसरे स्थान पर है।