मिर्जापुर। मिर्जापुर के मुकेश हत्याकांड मामले में एसपी अजय कुमार सिंह की बड़ी कार्रवाई से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। एसपी ने लापरवाही बरतने में दो दरोगा समेत 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। एक दिन पूर्व भी एक दरोगा को सस्पेंड किया गया था। 20 जून की शाम लगभग साढ़े छह बजे कटरा कोतवाली के दुर्गाबाजार मोहल्ले में मुकेश मिश्रा व विशाल मिश्रा को पुरानी रंजिश में मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। उपचार के दौरान मुकेश मिश्रा की मौत हो गई। बेलखरिया का पुरा निवासी मुकेश के पिता दिनेश मिश्रा की तहरीर पर पुलिस ने नौ नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस अब तक सात हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मामले में शुक्रवार को एसपी ने बड़ी कार्रवाई की। छह माह पहले भी मुकेश पर हमला हुआ था। इस मामले में पुलिस की ओर से गिरफ्तारी नहीं की गई थी। लापरवाही बरतने के कारण दोबारा आरोपितों ने मुकेश पर हमला कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई।