आजमगढ़: मार्निंग रेड में कटी 121 उपभोक्ताओं की बिजली, तीन लाख की हुई वसूली
By -Youth India Times
Friday, June 24, 2022
0
रिपोर्ट-एस चतुर्वेदी आजमगढ़। विद्युत चोरी व लाईन लास पर अंकुश लगाने की कवायद में जुटे विद्युत विभाग द्वारा शुक्रवार की सुबह मेंहनगर कस्बे में चलाए गए मार्निंग रेड अभियान के दौरान कनेक्शन लिए जाने के बाद विद्युत शुल्क जमा न करने वाले 121 उपभोक्ता की बिजली आपूर्ति भंग कर उनसे तीन लाख रुपए की वसूली की गई। विद्युत वितरण खंड-तृतीय के अधिशासी अभियंता मनोज कुमार अग्रवाल, उपखंड अधिकारी तुषार श्रीवास्तव, अवर अभियंता रवि कुमार राव की उपस्थिति में कस्बे के सात वार्डाे में शुक्रवार की सुबह सात बजे से ग्यारह बजे तक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 121 बिजली उपभोक्ता ऐसे पाए गए, जिनके द्वारा कनेक्शन लेने के बाद एक भी बिलों का भुगतान नही किया गया था। जिनके विद्युत कनेक्शन काट कर उनसे तीन लाख रुपये की वसूली की गई। चेकिंग के दौरान कई उपभोक्ताओं ने शाम तक बिल जमा करने का वादा किया। विद्युत अधिकारियों ने अन्य उपभोक्ताओं को समय से बिजली बिल जमा करने की हिदायत दी। चेकिंग अभियान से कस्बे सहित ग्रामीण इलाकों में हड़कंप मचा रहा। इस मौके पर मुख्य रूप से मनोज कुमार, सर्वेश, प्रदीप, रामाश्रय, साजिद, विजय कुमार, संदीप सिंह, रमेश प्रजापति आदि मौजूद रहे।