प्रदेश में 17 आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला

Youth India Times
By -
0

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 17 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इसमें चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव गौरी शंकर प्रियदर्शी का तबादला कर दिया गया है उन्हें आयुक्त ग्राम विकास बनाया गया है। इसी तरह आईएएस कंचन वर्मा को महानिरीक्षक निबंधन, उत्तर प्रदेश बनाया गया है। शाहिद मंजर अब्बास रिजवी को सचिव वित्त विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईएएस प्रमोद कुमार उपाध्याय को अपर महानिरीक्षक निबंधन, उत्तर प्रदेश बनाया गया है। वहीं, डॉक्टर वेदपति मिश्रा को माध्यमिक शिक्षा विभाग का विशेष सचिव पद पर तैनात किया गया है। प्रकाश बिंदु को विशेष सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग बनाया गया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव रहे जयशंकर दुबे का भी तबादला कर दिया गया है अब उन्हें वित्त विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। आईएएस संजय कुमार सिंह यादव को सदस्य न्यायिक, राजस्व परिषद, उत्तर प्रदेश लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह आईएएस महेंद्र प्रसाद को प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लखनऊ बनाया गया है। वहीं सोनभद्र जिले के मुख्य विकास अधिकारी अमित पाल को नगर आयुक्त मेरठ के पद पर तैनात किया गया है। सौरभ गंगवार को सीडीओ सोनभद्र और पुलकित गर्ग को नगर आयुक्त, नगर निगम झांसी बनाया गया है। जयेंद्र कुमार को सीडीओ सिद्धार्थनगर, संदीप भागिया को सीडीओ मुजफ्फरनगर और जग प्रवेश को सीडीओ बरेली बनाया गया है। आलोक यादव को झांसी विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष पद पर तैनाती मिली है। आईएएस चंद्र मोहन गर्ग को नगर आयुक्त नगर निगम प्रयागराज बनाया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)