लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हुई हिंसा के बाद अब सभी वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन सबके बीच एक वीडियो सामने आया है और इस वीडियो में थाने के अंदर के पुलिसकर्मी कुछ लोगों को पीटते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि जो लोग पुलिस की पिटाई कर रहे हैं वे पिछले कुछ दिनों के हिंसा मामले में गिरफ्तार बदमाश हैं। ऐसे में अब मारपीट के इस वीडियो को लेकर बहस छिड़ गई है। कुछ लोग इसके समर्थन में हैं तो कुछ लोग इस मुद्दे का विरोध कर रहे हैं। अब ट्विटर पर भारतीय पुलिस सेवा, आईपीएस के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच बहस छिड़ गई। दरअसल, थाने में लोगों की पिटाई का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए केरल के पुलिस महानिदेशक, डीजीपी डॉक्टर एन.सी. अस्थाना ने लिखा कि अत्यंत ही मनोहारी दृश्य! सुन्दर, अतीव सुन्दर! हेकड़ी ऐसे ही निकलती है! इस पर आपत्ति जताते हुए, ओडिशा कैडर के आईपीएस अधिकारी अरुण बोथरा ने लिखा, सर, सम्मान के साथ, मैं कहना चाहूंगा कि हिरासत में हिंसा खुशी की बात नहीं है। पुलिस स्टेशन में हिरासत में लिए गए व्यक्ति को पीटना बहादुरी का काम नहीं है। यह एक अपराध है। अवैध आचरण का महिमामंडन मत करो। अदालतों के पास दोषियों को दंडित करने का अधिकार और कर्तव्य है, पुलिस का नहीं।