आज़मगढ़ : समाजवादी किला ध्वस्त कर आजमगढ़ के 20वें सांसद बने निरहुआ
By -Youth India Times
Sunday, June 26, 2022
0
सपा प्रत्याशी को 8679 मतों से हराया बसपा के गुड्डू जमाली रहे तीसरे नंबर पर रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला' आजमगढ़। सदर लोकसभा सीट पर सांसद चुने गए सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा इस्तीफा दिए जाने के कारण रिक्त हुई इस सीट पर बीते दिनों हुए उपचुनाव का परिणाम रविवार को घोषित कर दिया गया इस बार मतदाताओं ने समाजवादियों का गढ़ कहे जाने वाले इस जिले की सदर सीट पर समाजवाद का किला ध्वस्त करते हुए भाजपा का भगवा ध्वज लहरा दिया। रविवार को हुए मतगणना परिणाम में भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को 8679 मतों से हराकर सदर सीट के 20वें सांसद के रूप में चुन लिए गए। सदर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली पांच विधानसभा क्षेत्र जिसमें सगड़ी, गोपालपुर, मुबारकपुर, सदर एवं मेंहनगर के क्षेत्र आते हैं। यहां कुल 1838930 मतदाता थे। चुनाव में कुल मतों के 49. 48 प्रतिशत मत पड़े थे। रविवार को जिला मुख्यालय पर बेलईसा स्थित भारतीय खाद्य निगम के गोदाम में मतगणना स्थल पर सुबह इवीएम मशीनों में कैद मतों की गिनती का कार्य शुरू हुआ सर्वप्रथम पोस्टल बैलटों से पड़े मतों की गिनती की गई। इस दौरान मतगणना स्थल पर बनाए गए स्ट्रांग रूम की ओर जा रहे सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को वहां तैनात किए गए सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया। इस बात को लेकर सपा प्रत्याशी और सुरक्षाकर्मियों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। सपा प्रत्याशी ने प्रशासन पर एबीएम मशीन बदलने का गंभीर आरोप लगा दिया हालांकि प्रशासन ने सूझबूझ से काम लिया और किसी तरह मामला शांत हो गया तत्पश्चात मतों की गणना शुरू की गई। दोपहर 12:30 बजे के बाद भाजपा एवं सपा प्रत्याशी के बीच चल रही उठापटक का क्रम थमा और भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ अपनी बढ़त बनाते नजर आए। मतगणना के बीच तीसरे नंबर पर रहे बसपा प्रत्याशी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने दोपहर में ही अपनी हार स्वीकार कर ली और मतगणना स्थल से समर्थकों के साथ चले गए हालांकि भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ मतगणना के समय मौजूद नहीं थे मतगणना का कार्य भाजपा के अन्य नेताओं की देखरेख में चल रहा था वहीं सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव अपने समर्थकों के साथ मतगणना कार्य पर बारीकी से नजर रखे हुए थे कई चक्रों तक चली गिनती के बाद प्रशासन ने शाम करीब 5:00 बजे के बाद चुनाव परिणाम घोषित किया, जिसमें भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ 312768 मत पाकर विजई घोषित किए गए। वहीं निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव 304089 मत पाकर दूसरे नंबर पर रहे। इसी तरह बसपा प्रत्याशी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को 266210 मत पाकर तीसरे नंबर के लिए संतोष करना पड़ा। इस तरह लोकसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी निरहुआ ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के धर्मेंद्र यादव 8679 मतों से पराजित किया।