आजमगढ़: मार्निग रेड की बड़ी कार्रवाई, 27 कनेक्शन काटे, 12 लाख वसूले

Youth India Times
By -
0

चोरी की बिजली से चलती मिली 22 एसी, 33 पर दर्ज हुआ मुकदमा
आजमगढ़। विद्युत चोरी को रोकने हेतु सैयद अब्बास रिजवी अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल द्वितीय आज के निर्देशन में आज 4 जून को 07.00 बजे से विद्युत वितरण खण्ड-चतुर्थ (फूलपुर ) आजमगढ़ के अन्तर्गत माहुल टाउन में पुलिस प्रवर्तन दल आजमगढ़ एवं विद्युत विभाग की टीम द्वारा सघन जांच अभियान चलाया गया। मौके पर 33 लोगों को विद्युत चोरी करते पकड़े जाने पर उन पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया। कुल 22 अदद ए०सी० चोरी की बिजली से चलते पाये गये 06 अदद कनेक्शनों का भार बढ़ाया गया। मौके पर 21 अदद अनमीटर्ड कनेक्शनों पर मीटर लगाये गये कुल 69 कनेक्शनों की चेकिंग की गयी जिसमें 27 उपभोक्ताओं के कनेक्शन बकाये पर काटे गये। मौके पर बकायेदार उपभोक्ताओं से लगभग 12 लाख की वसूली की गयी।
मॉर्निंग रेड की कार्यवाही के दौरान रामपाल सिंह यादव, अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण -चतुर्थ आजमगढ़, विनोद कुमार उपखण्ड अधिकारी- फूलपुर आजमगढ़, राधेश्याम यादव, उपखण्ड अधिकारी पवई, आजमगढ़, मोहर सिंह चौहान उपखण्ड अधिकारी-मार्टिनगंज आजमगढ़, निखिल शेखर अवर अभियन्ता, नवनीत कुमार अवर अभियन्ता, मनोज कुमार, अवर अभियन्ता, शोभनाथ राम अवर अभियन्ता, संजय कुमार अवर अभियन्ता, राकेश यादव प्रभारी प्रवर्तन दल आजमगढ़, मनोज सिंह अवर अभियन्ता प्रवर्तन दल एवं अन्य विद्युत/प्रवर्तन दल के कर्मचारी तथा पुलिस बल थाना अहिरौला, आजमगढ़ भी उपस्थित थे। अधीक्षण अभियन्ता सैयद अब्बास रिजवी ने बताया कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा। उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि विद्युत चोरी से बचे विद्युत कनेक्शन के लिए किसी भी जन सेवा केन्द्र पर आवेदन कर विद्युत कनेक्शन प्राप्त कर सकते है। पुराने संयोजन पर यदि मीटर नहीं लगा है तो तुरन्त मीटर लगवा लंे जिसका कोई शुल्क देय नहीं है। यह भी सूचनीय है कि विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को विद्युत बिल के भुगतान में सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से एकमुश्त समाधान योजना भी बनाई जा रही है। यह योजना समस्त भार के घरेलू उपभोक्ताओं, समस्त भार के निजी नलकूप उपभोक्ताओं तथा 5 कि०वा० विद्युत भार तक के वाणिज्यिक श्रेणी के उपभोक्ताओं के लिए है, जिसमें 30.04.2022 तक के 100 प्रतिशत सरचार्ज की माफी की जा रही है। यदि 30.04.2022 तक का मूलधन रूपया एक लाख तक है तो बकाया भुगतान छः किश्तों में तथा एक लाख से अधिक बकाया होने की दशा में उपभोक्ता 12 किश्तों में भी भुगतान कर एकमुश्त समाधान योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। यह योजना 01.06.2022 से 30.06.2022 तक लागू रहेगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)