आजमगढ़: माफिया कुण्टू सिंह सहित मुख्तार के 3 सहयोगियों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट की कार्रवाई
By -Youth India Times
Wednesday, June 08, 2022
0
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने माफिया कुन्टु सिंह के 02 सहयोगी जीयनपुर थाना में विभिन्न मामले में वांछित अभियुक्त राजीव रंजन तिवारी उर्फ राजू पुत्र स्व0 महेन्द्र तिवारी निवासी खर्रारस्तीपुर थाना जीयनपुर आजमगढ़ व मनीष तिवारी पुत्र जनार्दन तिवारी निवासी खर्रारस्तीपुर थाना जीयनपुर आजमगढ़ व मुख्तार अंसारी के सहयोगी हरिकेश यादव पुत्र फूलचन्द्र यादव साकिन मोहासिल थाना जहानागंज, आजमगढ़ के विरुद्ध गुण्डा एक्ट की कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीनों अभियुक्त दुस्साहसिक किस्म के व्यक्ति हैं। इनका आमजन के बीच काफी भय व आतंक बना हुआ है। आमजन के बीच इनका स्वतंत्र रहना जनहित व न्यायहित में उचित नहीं है। इनके कुकृत्यों पर पाबन्द लगाये जाने हेतु इनके विरुद्ध उप्र गुण्डा एक्ट अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी है।