युवती को मिली प्यार की सजा, 50 मीटर तक बाल पकड़ कर घसीटा
By -Youth India Times
Sunday, June 12, 2022
0
बहन के देवर से शादी करना चाहती है युवती, परिजनों से कहा मुझे मार डालो बुलंदशहर। बुलंदशहर में एक युवती को प्यार करने की सजा मिली। युवती बहन के देवर से शादी करना चाहती थी। लेकिन उसकी बहन और सास को ये बात पसंद नहीं थी। शनिवार को जब युवती ने ये बात अपनी बहन से कही तो वो भड़क गई। उसने अपनी सास के साथ मिलकर बहन को जमकर पीटा। बड़ी बहन यहीं नहीं रुकी उसने पूरी घटना का वीडियो भी बनवाया और उसको वायरल कर दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती की बहन और उसकी सास उसको बाल पकड़कर खींच रही हैं। पीछे-पीछे गांव के करीब 20 लोग चल रहे हैं। वो लोग उसको सड़क पर करीब 50 मीटर तक खींचते हुए ले गईं। युवती गांव के लोगों से मदद मांग रही है। चिल्ला रही है, लेकिन कोई भी उसको बचाने नहीं आता है। कुछ महिलाएं बाद में आती भी हैं, जिनको बहन की सास जाने के लिए बोलती है। युवती लगातार चिल्ला रही है कि मुझे मार डालो…मुझे मार डालो। घटना शनिवार की खुर्जा स्थित मुड़ाखेड़ा गांव की है।