लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक साथ 71 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. ये सभी पुलिस अधिकारी डिप्टी एसपी की रैंक के थे. प्रदेश के पूर्व से लेकर पश्चिम और उत्तर से दक्षिण सभी जिलों में ट्रांसफर एक्सप्रेस चली है.
लखनऊ एसटीएफ के निरीक्षक/उपाधीक्षक उदय प्रताप सिंह को लखनऊ एसटीएफ का स्थायी उपाधीक्षक बना दिया गया है. इसके अलावा लखनऊ के SCO मुख्यालय के निरीक्षक/पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार चौहान को भदोही का डिप्टी एसपी, भ्रष्टाचार निवारण संगठन यूपी के निरीक्षक/पुलिस उपाधीक्षक प्रेम नारायण तिवारी को देवरिया का डिप्टी एसपी, गोरखपुर के डिप्टी एसपी श्याम बहादुर सिंह को गाजीपुर का डिप्टी एसपी, लखनऊ रेलवे मुख्यालय के निरीक्षक/पुलिस उपाधीक्षक सैय्यद मोहम्मद असगर को बरेली में भ्रष्टाचार निवारण संगठन में भेजा गया है.