धर्मेंद्र यादव दूसरे नंबर पर, गुड्डू जमाली तीसरे नंबर पर कर रहे हैं लड़ाई आजमगढ़। लोकसभा उपचुनाव के गिनती शुरू हो चुकी है 12 बजे तक भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल निरहुआ सपा प्रत्याशी धर्मेद्र यादव से 7163 मतों से आगे चल रहे है। धर्मेन्द्र को 121421 मत मिला है। जबकि बसपा प्रत्याशी 98511 मत पाकर तीसरे नंबर पर है।