आज़मगढ़ : यूजी-पीजी की कॉपियां जांचते फर्जी शिक्षक गिरफ्तार, 9 अन्य फरार
By -Youth India Times
Thursday, June 09, 2022
0
आज़मगढ़/जौनपुर। जौनपुर में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मूल्यांकन केंद्र पर यूजी-पीजी की उत्तर पुस्तिकाएं जांचते समय फर्जी शिक्षक पकड़ा गया जबकि मौके से नौ आरोपी फरार हो गए। सूचना पर पुलिस भी पहुंची भागे फर्जी शिक्षको की तलाश में जुट गई। उनके पास से छोड़े गए सामानों के पास से भारी संख्या में मुहर व कागजात मिले हैं। कॉपी जांचने के रैकेट में अधिकतर आजमगढ़ के लोग है। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के नए मूल्यांकन केंद्र पर आधा दर्जन से अधिक विषयों का स्नातक परास्नातक के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य चल रहा है जिसमें करीब 600 से अधिक परीक्षक मूल्यांकन कर रहे थे। एक परीक्षक शिक्षा शास्त्र की बंडल को जाचने के बाद जमा करने आया ,कापी एलाट लेटर पर कोर्डिनेटर का हस्ताक्षर संदिग्ध लगा। पूछताछ में लड़खड़ाने लगा। मूल्यांकन में लगे अनिल कुमार सिंह निगोह, एसबी सिंह, कोर्डिनेटर डॉ. अरुण कुमार चतुर्वेदी, डॉ. जीपी दुबे. डॉ. अंसार अहमद ने आईडी सत्यापन की तो फर्जी पाया, वह डॉ. जेपी दुबे की फर्जी हस्ताक्षर पर बंडल एलाट करवाकर मूल्यांकन कर रहा था। उसे पकड़ कर मूल्यांकन के जिम्मेदारों ने जबरदस्त उसकी पिटाई की। इसके बाद उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से आधा दर्जन मुहर उतनी आईडी व फर्जी कागजात बरामद हुआ।