आजमगढ़ : उपभोक्ता बिजली सरचार्ज छूट का उठाएं लाभ

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-एस चतुर्वेदी
आजमगढ़। मेंहनगर उपखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को उपखंड अधिकारी तुषार श्रीवास्तव व अवर अभियंता रवि कुमार राव की उपस्थिति में सबस्टेशन के नगर व ग्रामीण इलाकों के कर्मचारियों संग बैठक कर अधिकारी द्वय ने कहा कि प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं को बकाया बिजली बिल के भुगतान के लिए 100 फीसदी ब्याज माफी के साथ एकमुश्त समाधान योजना लागू की गई है। उपभोक्ता इस योजना का लाभ एक जून से 30 जून के बीच उठा सकते हैं। उपभोक्ता अपने बकाये बिल का भुगतान उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन की वेबसाइट www.upenergy.in आनलाइन भी जमा कर सकते हैं। एकमुश्त समाधान योजना की घोषणा मंगलवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने की है। उन्होंने बताया है कि योजना में घरेलू उपभोक्ताओं, दुकानदारों और किसानों का विशेष ध्यान रखा गया है। पांच किलोवाट भार तक के उपभोक्ताओं को सरचार्ज राशि पर 100 प्रतिशत की छूट मिलेगी। उपभोक्ताओं को एक लाख तक के बकाये पर अधिकतम 6 और एक लाख से अधिक के बकाये पर 12 किस्तों में भुगतान का विकल्प भी दिया गया है। इसके लिए उपभोक्ता को अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण क्षेत्रों में सीएससी अथवा पावर कारपोरेशन की वेबसाइट पर आनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए सभी विद्युत कर्मचारी अपने -अपने क्षेत्र प्रचार-प्रसार के साथ ही शुक्रवार से ध्वनिविस्तारक यंत्र से प्रचार-प्रसार किया जाना है। सभी अपने क्षेत्र में उपस्थित होकर सहयोग कराएं ताकि उपभोक्ता छूट का लाभ उठा सकें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)