भैरो बाबा धाम पर नहाते समय चला गया गहरे पानी में आजमगढ़। महराजगंज स्थानीय कस्बा के भैरो बाबा धाम पर मंगलवार को पोखरा में स्नान करते समय एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई। वह नहाते समय गहरे पानी में चला गया था। स्थानीय लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया था। रानी की सराय थाना क्षेत्र के चक खैरूल्ला गांव निवासी जितेन्द्र कुमार पुत्र नंदलाल गाजियाबाद में रह कर निजी कंपनी में काम करता था। एक माह पूर्व वह घर आया था। मंगलवार की सुबह जितेन्द्र कुमार अपने चाचा मन्नू व चाची रेखा के साथ भैरव धाम पर दर्शन के लिए आया था । दर्शन के पूर्व सरोवर में स्नान करते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा । सरोवर में स्नान करने वाले स्नानार्थियों व आसपास के लोगों ने डूबता हुआ देखा तो शोर मचाने लगे। कुछ लोग सरोवर में कूद कर युवक को बचाने का प्रयास किये। सरोवर से निकालकर पास स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया । जितेन्द्र सात भाई बहन में दूसरे स्थान पर था। मौत की सूचना परिवार में मिलने पर कोहराम मचा गया। परिवार के लोग रो रो कर बेहाल हैं।