आजमगढ़: कुंटू गैंग के तीन अपराधियों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई
By -Youth India Times
Wednesday, June 15, 2022
0
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे कुंटू सिंह गैंग के तीन अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने जिला प्रशासन की संस्तुति पर बुधवार को गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है। निरुद्ध किए गए अभियुक्तों में जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के खर्रारस्तीपुर ग्राम निवासी रविप्रकाश तिवारी उर्फ पप्पू पुत्र जनार्दन तिवारी व आरिफपुर निवासी सूर्यप्रकाश उर्फ घल्लर पुत्र लछिराम के विरुद्ध विद्युत तार हटाने के लिए जेल में बंद कुंटू सिंह से वीडियो काल के माध्यम से खर्रारस्तीपुर गांव निवासी हरिनाथ तिवारी पुत्र रामबली को धमकाने के आरोप सहित अन्य कई संगीन मामले दर्ज हैं। वहीं इसी क्षेत्र के अतरकच्छा ग्राम निवासी फैसल खान पुत्र अनवर पर मनरेगा योजना के तहत ठेके पर काम लेने के लिए गांव के प्रधान मोहम्मद वसीम खान को मोबाइल फोन के माध्यम से कुंटू सिंह द्वारा धमकी दिलाने सहित अन्य कई अभियोग पंजीकृत हैं। पुलिस ने तीनों को गुंडा एक्ट में पाबंद कर दिया है।