आजमगढ़: योग मन और समाज को भी संतुलित करने का साधन-कर्नल एके सिंह

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। सावित्री बाई फुले पॉलिटेक्निक के ग्राउंड में स्थित 99 यू पी बटालियन एन सी सी आज़मगढ़ के तत्वावधान में मंगलवार को प्रातः 6 बजे योग दिवस समारोह उल्लासपूर्ण ढंग से मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में, प्रभारी सी ओ/प्रशासनिक अधिकारी कर्नल ए0 के0 सिंह ने अपने उद्बोधन में योग को न केवल शरीर को स्वस्थ रखने का बल्कि मन और समाज को भी संतुलित करने का साधन बताया।उन्हने कहा कि सैन्य प्रशिक्षण से जहाँ देश के प्रहरी तैयार होते हैं वहीं योग से शरीर और मन का समन्वय कर राष्ट्र और समाज के प्रहरी तैयार होते हैं।
समारोह का संचालन कर रहे सूबेदार मेजर रामस्वरूप चौहान ने योग को आज के भागदौड़ भरे जीवन मे सफलता का एक प्रमुख माध्यम बताया। बटालियन पर सम्पन्न इस योग समारोह में पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रधानाचार्य और उनके स्टॉफ ने भी मनोयोग से शिरकत की। योगाचार्य एवं योग में अभ्यस्त कैडेट्स के द्वारा सभी एन सी सी कैडेट्स को योग का अभ्यास कराया गया। इस अवसर पर 99 यू0 पी0 बटालियन के तत्वावधान में,उद्योग इंटर कॉलेज, कोयलसा,टाउन इंटर कॉलेज, मोहम्मदाबाद और बटालियन, तीनों केंद्रों पर मिलाकर बटालियन के अधीन कुल 1070 कैडेट्स ने योग दिवस पर 1 घण्टे तक योगाभ्यास किया। बटालियन पर पी0आई0 स्टाफ, सिविल स्टाफ ,सी एच एम,बी एच एम, रोड सेफ्टी क्लब के नोडल अधिकारी प्रांशु सिंह के साथ अन्य कैडेट्स व कर्मचारी भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)