गंभीरपुर क्षेत्र में हुआ हादसा
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव के पास मंगलवार की शाम आटोरिक्शा व ट्रक की टक्कर में आटो सवार मां-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान बेटे रमेश ने दम तोड़ दिया। जबकि घायल मां जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है।
जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाने से लगभग 500 मीटर दूर हाइवे के किनारे बसे रसूलपुर गांव के पास मोहम्मदपुर बाजार से आ रहा आटोरिक्शा हाईवे पर चढ़ते ही वाराणसी की ओर से आ रहे डीसीएम ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में आटो सवार गौरी गांव निवासी रमेश (38) पुत्र राजेंद्र और उसकी मां हिरौता देवी (60) दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची ईलाकाई पुलिस घायल मां-बेटे को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर ले गई। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में उपचाराधीन रमेश की रात लगभग 2 बजे मृत्यु हो गई। मौत की खबर सुनते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी किरन का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के पास तीन संतानें जिसमें पुत्री राजनंदनी (10), पुत्र नवीन (7) और छोटी पुत्री कृति (4) हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घायल महिला का उपचार अस्पताल में चल रहा है।