संदिग्ध परिस्थितियों में दरोगा की हुई मौत

Youth India Times
By -
0

मकान के बाथरूम में मिला शव
प्रयागराज। नवाबगंज थाने में तैनात एक दरोगा की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उपनिरीक्षक अतुल सिंह का शव उनके आवास के वॉशरूम में पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है कुछ ही देर बाद पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है फिलहाल अभी यह रहस्य बना हुआ है कि दरोगा की मौत कैसे हुई।
दरअसल, गाजीपुर जिले के रहने वाले अतुल सिंह पुलिस विभाग में दरोगा थे इन दिनों उनकी तैनाती प्रयागराज के गंगा पार इलाके में नवाबगंज थाने में बतौर उप निरीक्षक तैनाती थी प्रयागराज लखनऊ राजमार्ग पर स्थित चौराहे पर रिटायर रेल चालक राधेश्याम यादव के मकान में किराए पर अतुल सिंह रहते थे। शनिवार की सुबह अतुल सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मकान के बाथरूम में उनका शव मिला है।
इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। कुछ देर बाद एसपी अजय कुमार एसपी गंगापार सीओ सौंराब के साथ थाने की पुलिस भी पहुंच गई फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व डॉग स्क्वायड भी पहुंच गए जहां दरोगा की लाश मिली है उस स्थल को लगभग सील कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है अभी तक कोई सुराग मिलने की जानकारी नहीं है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)